विश्व व्यापार जगत के महान योद्धा कर्म नायक स्वर्गीय रतन टाटा जी का अकस्मात निधन होने पर देहरादून दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
विश्व व्यापार जगत के महान योद्धा कर्म नायक स्वर्गीय रतन टाटा जी का अकस्मात निधन होने पर देहरादून दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
देहरादून
कार्यक्रम में दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अक्षत जैन के द्वारा सभी प्रतिनिधियों सहित स्वर्गीय रतन टाटा जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनका अंतिम विदाई भेंट की गई साथ ही उन्होंने बताया कि इतना महान व्यक्तित्व जिन्होंने इस देश को समय-समय पर अपनी सहायता देकर आगे बढ़ने का काम किया जरूरतमंदों की सहायता कर उनकी आर्थिक जीवन में कई बदलाव किया कई शहरों को बसाया और आम आदमी को एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता होती है उन्हें कम दामों में उपलब्ध करा कर लोगों को कार के रूप में नैनो कार दी। आज भारत देश के का प्रत्येक व्यापारी उनको नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दे रहा है महानगर देहरादून के सभी युवा व्यापारी भी उनकी जीवन की अंतिम यात्रा पर कोटि-कोटि नमन करते हैं।कार्यक्रम में अक्षत जैन प्रदीप कुमार पंकज शर्मा अभिषेक नौटियाल अनूप गोयल संजीत कोहली रत्नेश जैन अंकुर जैन दीपक जेटी शुभम मित्तल विपुल बंसल नवीन जैन मनोज अहूजा जगदीश आहूजा वीरेश जैन अंकित गुप्ता प्रदीप बंसल आयुष जैन दीपक गर्ग अमिताभ कुमार गौरव आहूजा आदि उपस्थित रहे