नेशनल
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती पर हरियाणा व असम के सीएम ने जाहिर कि अपनी खुशी
देहरादून: केंद्र सरकार ने शनिवार को देश के लोंगो को बड़ी राहत दी हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती की है। इस फैसले पर हरियाणा व असम के सीएम ने अपनी खुशी जाहिर की हैं।
केंद्र सरकार ने शनिवार को आम जनता को महंगाई और बढ़ती कीमतों के बोझ से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती की है। सरकार के इस फैसले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ईंधन की कीमतें कम करने के पीएम मोदी के फैसले का राज्य में स्वागत है। मैं घरेलू सिलेंडर के लिए उज्ज्वला योजना के तहत डीजल में 7 रुपये/लीटर, पेट्रोल में 9.5 रुपये/लीटर और 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी के लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं। इससे आम लोगों को मदद मिलेगी।’
वहीं दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के निर्देश के लिए पीएम मोदी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इससे पहले, उनके निर्देश के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों ने ईंधन पर कर कम कर दिया था। यह जानकर खुशी हुई कि गुवाहाटी में ईंधन की कीमतें अब भारत में सबसे सस्ती हैं।’