उत्तराखण्ड

थैलीयीमिश्स के बच्चो में रक्तदान हेतु संदेश

थैलीयीमिश्स के बच्चो में रक्तदान हेतु संदेश

देहररादून

जकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल देहरादून के ब्लैड बैंक में एक पत्रकार की पुत्री प्रज्ञा सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष ;डीएवी महाविद्यलय देहरादून की छात्रा को 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों एवं थैलीसीमिया के बच्चों हेतु रक्तदान कर समाज को एक सन्देश देना चाहती है । जियमें आज कु0 प्रज्ञा सिंह श्री सोमपाल सिंह ’ने अपने जन्ददिवस के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक देहरादून में रक्तदान किया।

इस दौरान पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने रक्तदान देने का उद्देश्य यह है कि बच्चों बढ़ते थैलीसीमिया रोग की रोकथाम एवं जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था एवं युवाओं रक्तदान को रक्तदान करने का एक संदेश देने की प्रयास है। साथ ही सभी युवाओं एवं सहयोगियों से अपील है कि आप भी इस रक्तदान प्रेरणा सन्देश अभियान के साक्षी बनकर अपना सहयोग प्रदान कर बेटी के प्रथम रक्तदान दिवस पर आशीर्वाद प्रंदान करें।

 

वही दून अस्पताल की प्राचार्या प्रो. गीता जैन ने अपने संदेश में कहा कि आज इस बेटी ने अपने बालिक होने पर तथा आज ही के दिन जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान देकर युवाओ को एक अच्छस संदेश भी दिया है। साथ इस बेटी के माता पिता को भी इसका श्रेय जाता है। प्रार्चाय प्रो. जैन ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। इस मूलमंत्र को अपनाते हुए हर किसी को परोपकार के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वालों की पांच अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांचें मुफ्त में हो जाती हैं। इसमें एचआईवी,हेपेटाइटिस बी. सी. एचआईवी आदि शामिल हैं। इसका असर हीमोग्लोबिन पर पड़ता है। इससे बच्चा खून की कमी का शिकार हो जाता है, जिसे हर माह या फिर एक माह में दो बार तक खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मगर, ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते इस रोग से पीड़ित बच्चों को खून न मिलने से सभी परेशान होते हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता होने से थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को समय पर खून मुहैया कराकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

 

इस दौरान डिप्टी एमएस प्रो. / डॉ0 एनएस बिष्ट ने कहा कि जरूरतमंद बच्चे, बड़े और महिलाओं की जान बचाने के लिए कोई भी शख्स शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है। एक यूनिट रक्त देने से दानवीर की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता। लेकिन थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाना है। वही डॉ0 एनएस बिष्ट में रक्तदान दाता के इस जन्म दिवस पर केक काट कर इस पहल की सराहना कि साथ ही जन्म दिवस पर इस बेटी को एक फलदार पौधा देकर युवाओ को संदेश भी दिया। नशा के रोकथाम अभियान में रक्तदान भी एक महादान महासयोग आने वाली जनरेशन के लिए लाभ दायक है।

हर जगह अस्पतालों को हमेशा दान किए गए रक्त की ज़रूरत होती है। एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बच सकती है। और एक दुर्घटना पीड़ित को 100 पिंट रक्त की आवश्यकता हो सकती है। 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश लोग रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने का जज्बा युवाओ में होना चाहिए। उन्होंने कहा शहर के युवाओं को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए। वही युवाओ में बढ़ते नशे को रोकथाम में रक्तदान का बड़ा योगदान होता है।

इस अवसर पर दून अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 ………. ने 18 से 60 साल तक के स्वस्थ लोगों से शिविर में आकर रक्तदान कर महादानी बनने का आवाहन किया है।

 

The post थैलीयीमिश्स के बच्चो में रक्तदान हेतु संदेश appeared first on Punjab Times.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button