जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधामयात्रा की समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत चारधामयात्रा की समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत धर्मशाला, होटल आदि में कक्ष की उपलब्धता के साथ ही होटल एवं भोजनालयों में रेट लिस्ट चस्पा रहे, स्थाई, अस्थाई पार्किंग चिन्हित कर ली जाएं। उन्होंने पुलिस विभगा को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें तथा श्यामपुर फाटक एवं आईएसबीटी ऋषिकेश में बोटलनेक का सुधार किया जाए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश ट्रांजिट कैम्प सहित अन्य स्थलों पर मोबाईल टायलेट के साथ ही सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को ट्रांजिट कैम्प पर एम्बुलेंस तैनात रखने, जल संस्थान स्टैण्ड पोस्ट स्थापित करने के साथ ही स्थान चिन्हित करते हुए टैंकर व्यवस्था हेतु अधिक से अधिक पेयजल टैंकर लगाने के निर्देश दिए। ट्रांजिट कैम्प आदि स्थानों पर सैड लगाने के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं एवं एवं यात्रियों हेतु समुचित सुगम व्यवस्थाएं बनाई जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वन्दना सेमवाल, डॉ सीएस रावत, संयुक्त मजिस्टेªट दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा डौंडियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, लोनिवि,एनएच, विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—0–