उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने किया रेनू रौतेला का सम्मान।

देहरादून
(महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के तहत 1000 महिलाओं को दिया रोजगार)
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन प्रदेश अध्यक्ष राजू वर्मा के नेतृत्व में महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती रेनू रौतेला का सम्मान किया।
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन के पदाधिकारी और सदस्य महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट कारगी चौक विद्या विहार कार्यालय में एकत्र हुए।
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन के पदाधिकारीयो और सदस्यो ने महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती रेनू रौतेला का बुके , संगठन का स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
श्रीमती रेनू रौतेला जी ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर समाज के हित में कार्य किया है वर्तमान में श्रीमती रेनू रौतेला जी तीन N G O चलाती हैं व उसी माध्यम से अभी तक 1000 महिलाओं को रोजगार दे रखा है। अभी दो और N G O खोले जाना प्रस्तावित है उन्होंने बताया कि आगे भी है महिलाओं के उत्थान के लिए इसी तरह कार्य करती रहेगी
आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी सरदार मोहन सिंह, जिला अध्यक्ष देहरादून शिवम भट्ट, जिला सचिव वैभव पंत, शिव कुमार, नितेश नौटियाल,अनुराधा भान, सौरभ नेगी,अंजू गोसाईं, आरती राणा, सुषमा बॉस, अंजना मुंडेपी, कपिला सकलानी, उन्नति रौतेला आदि उपस्थित रहे।