उत्तराखण्ड

अलकनंदा तू, मैं भागीरथी ने Golden Lion International Film Festival में रच दिया इतिहास!

अलकनंदा तू, मैं भागीरथी ने Golden Lion International Film Festival में रच दिया इतिहास!

राष्ट्रीय खबर

शुभम सेमवाल द्वारा निर्देशित भावनात्मक प्रेम कहानी अलकनंदा तू, मैं भागीरथी ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए हैं:

 

* Best Indian Short Film

* Best Debut Director (Shubham Semwal)

 

देवप्रयाग की पवित्र धरती पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। कहानी एक ऐसे प्रेम की है जो जीवन और मृत्यु की सीमाओं को पार कर जाता है।

 

निर्देशक शुभम सेमवाल की यह डेब्यू फिल्म है, और पहले ही प्रयास में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है।

 

शुभम ने अपनी जीत पर कहा:

“यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसे उत्तराखंड की धरती पर शूट करना और वहां की आत्मा को परदे पर लाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ये सम्मान हर उस सपने के लिए है जो पहाड़ों से उड़ान भरते हैं।

 

Cinefixtion Entertainment के बैनर तले बनी इस फिल्म को पहले भी कई सराहनाएँ मिल चुकी हैं, और अब ये अवॉर्ड्स इसकी सफलता की एक और मुहर बन गए हैं।

 

अलकनंदा और भागीरथी की तरह यह फिल्म भी अब सिनेमा के संगम में हमेशा के लिए बह चली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button