नेशनल

योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में सुनी लोगो की समस्याएं, उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

देहरादून: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दरबार में उन्होंने फरियादियों की परेशानी सुनी और उनपे प्रभावी कार्रवाई के होने का भरोसा दिलाया। इसमें सर्वाधिक मामले पुलिस और राजस्व से जुड़े आए।

सीएम योगी ने सुबह सबसे पहले शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे और वहां 20 मिनट तक गो सेवा की और गो-सेवकों से संवाद कर गायों की देखभाल की उचित सलाह दी।

जिसके बाद हिंदू सेवाश्रम में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने करीबन 150 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उनकी समस्याओं की उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने यात्री निवास में इंतजार कर रहे 700 के करीब फरियादियों के लिए कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को उनकी समस्याएं सुन्ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थाना और तहसील स्तर के मामलों का निस्तारण वहीं किया जाए। इसमें लापरवाही करने वाले अफसरों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों से कहा कि यदि छोटे- छोटे मामलों का निस्तारण जिला, तहसील और थाना स्तर पर होता तो लोग इतनी दूर से यहां जनता दरबार में नहीं आते।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जिला कार्यालयों, तहसीलों और थानों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण करें।

इस दोरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएमकृष्ण करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्णा कुमार विश्नोई  समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button