अखिलेश यादव से मिलकर कुछ सवाल पूछना चाहता हूं: ओमप्रकाश राजभर
देहरादून: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित रात्रि भोज में शामिल होकर राजभर ने सियासी हलचल पैदा कर दी थी। जिसके बाद से राजभर के कई बयान सपा-सुभासपा के गठबंधन में गांठ पड़ने के संकेत दे रहे हैं।
अब सुभासुपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि वह पहले अखिलेश यादव से मिलकर कुछ सवाल पूछना चाहते हैं। उसमें एक सवाल यह भी करेंगे कि विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम में गठबंधन में शामिल रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को बुलाया गया तो सुभासपा अध्यक्ष को क्यों नहीं बुलाया गया।
राजभर ने आगे कहा कि इसके अलावा भी कई ऐसे कई सवाल हैं जो मै अखिलेश से पूछना छठा हूँ। लेकिन उनसे समय मांगे तीन दिन हो गया है, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश से दो टूक पूछेंगे कि उन्हें अब हमारी जरूरत है भी या नही। इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।