अग्निपथ योजना के तहत सेना ने निकाली 6 पदों पर अग्निवीरों की भर्ती,नोटिफिकेशन जारी
देहरादून: अग्निपथ योजना को लेकर नौजवानों के भारी विरोध के बाद भी थल सेना व वायु सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत दोनों ही सेनाओं में 75% अग्निवीरों की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए की जाएगी। वहीं नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है कि यह योजना अब वापस नहीं होगीI
दोनों सेनाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभे पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की उम्र कम से कम 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए। वहीं इसी साल माह जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।आवेदन की अंतिम तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। किन पदों के लिए भर्ती निकली हैI दोनों ही सेनाओं में कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगीI जिन पदों पर भर्ती होगी उनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)I
वहीं अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए एनसीसी के A सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को बोनस के तौर पर 5 नंबर, B सर्टिफिकेट प्राप्त को 10 नंबर और C सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को 15 नंबर मिलेंगे। इसके अलावा एनसीसी के C सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्लर्क/स्टोर कीपर पदों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में भी छूट मिलेगी।