उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ विशाल प्रभात फेरी व शोभा यात्रा निकली गई……..

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में बैंड बाजे एवम् श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ विशाल प्रभात फेरी भव्य शोभा यात्रा के रूप में निकली गई। दीवाली जैसे आतिशबाजी जैसे भक्ति मय माहौल दिख रहा था। भजन गायकों तेजेन्द्र हरजाई, चंद्र मोहन आनन्द, भूपेन्द्र चड्ढा, गोविंद मोहन, गौरव कोहली, गोपी, डाली रानी, मिनी जायसवाल, सोनिया गोयल, पिंकी अग्रवाल श्री बांके बिहारी लाल तेरी जय होवे, जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे, श्याम प्यारे ने ऐसा रंग डाला की और रंग चढ़ता नही, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घनश्याम आए हैं, पता नहीं कैसे लग जाती है खबर श्याम चले आते हैं भक्तों के घर, सूनी है गोकुल की नगरिया आ जा आ जा सावरिया आदि मधुर भजन सुनाकर भक्तों को नाचने को आतुर कर रहे थे भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि कल चंद्र ग्रहण के कारण आज विशाल शोभा यात्रा के साथ विगत 27 अक्टूबर से चल रही प्रभात फेरी का समापन हो गया। गली गली में भक्तों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा एवम् मिष्ठान प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। साथ ही अरदास करा ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया।

यात्रा में विधायक सविता कपूर ने पहुंचकर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया और सभी भक्तों को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। संचालन गोविंद मोहन, गौरव कोहली और मनोज सूरी ने किया।स अवसर पर प्रधान अवतार मुनियायशपाल मग्गो, राजू गुलानी, ओम प्रकाश सूरी, विनोद कपूर, वीरेन्द्र कपूर, कोमल हरजाई, मयंक साहनी, आशु भल्ला, गगन चांदना, मोनिका सूरी, अलका अरोड़ा, मीना वाधवा, ऊषा सचदेवा, मधु साहनी, प्रीति मेहता, रूपेश सूरी, योगेश भाटिया, गुलशन नंदा, ऊषा किरण, कमलेश सूरी आदि मौजूद रहे।

देहरादून नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button