चंद्रमणि में पौराणिक बैसाखी मेले का हुआ शुभारंभ
आज बैसाखी के पावन अवसर पर श्री गंगा उद्धार सेवा समिति द्वारा देहरादून के चंद्रबनी स्थित प्राचीन गौतम कुंड मंदिर परिसर में झंडारोहण के पश्चात तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ किया गया । मेला का औपचारिक शुभारंभ नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा,धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी और गोरखाली संस्कृति की प्रस्तुतियां दी गई, इस अवसर पर प्रसिद्ध जौनसारी -गढ़वाली गायक रेशमा शाह के गीतों पर लोग झूमते नजर आए। द ट्रीयो बैंड के बॉलीवुड गानों का भी लोगों ने खूब आनंद लिया । मेले में अनेक प्रकार के व्यंजन, झूले खिलौने तथा अनेकों प्रकार के खेल के स्टाल लगे हैं। यह मेला 3 दिन तक चलेगा, कई दशकों से चलने वाला यह मेला कोरोना काल के पश्चात पहली बार भव्य रुप से लगा है । प्रशासन की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है ।
इस अवसर पर महंत हेमराज महाराज, पार्षद सुखबीर बुटोला, हरिप्रसाद भट्ट, राजेश परमार, मोहन गुरुंग, मंच संचालक देविन शाही, संस्था के सदस्य पूजा सुब्बा, माधुरी नेगी,विनय थापा, मोहन थापा, नवीन जोशी, संदीप राणा,अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट