मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने से पहले उत्तराखंड की जनता से की बड़ी अपील
प्रिय प्रदेशवासियों, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं की अनुकंपा और प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीष से एक बार फिर आपके ‘मुख्य सेवक’ का दायित्व संभालने जा रहा हूं. कल देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा, इस अवसर पर मैं आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूं और आशा करता हूं की आप सभी हमेशा की तरह इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारेंगे.
आइए, हम साथ मिल कर एक ऐसे उत्तराखण्ड का निर्माण करें जो पहले से और अधिक सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ हो, जहां युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी और जन-जन के चेहरे पर मुस्कान खिलेगी.
मैं संकल्प लेता हूं कि आप सभी के सहयोग और समर्थन से सुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ कर हम उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे. हमारे इस ‘विकल्प रहित संकल्प’ की यात्रा शुरू हो चुकी है जो भगवान बद्रीनाथ और बाबा केदार की कृपा व आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित ही अपने गंतव्य तक पहुंचेगी.
एक ही लक्ष्य – एक ही सपना सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना