आज सुबह धामी के शपथ ग्रहण से पहले होगी देवालयों में विशेष पूजा
देहरादून: आज धामी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों समेत देवभूमि के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भाजपा ने विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा है। इसके साथ ही प्रत्येक गुरुद्वारे में अरदास भी होगी। इस दौरान लोक कल्याण और धामी सरकार पांच साल तक सफलतापूर्वक चले, इसकी कामना की जाएगी।
मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश से लेकर जिला व मंडल स्तर तक के पार्टी पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्त्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जाएगा।
वहीं ,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि नई सरकार के गठन के उपलक्ष्य मे और जनता की सुख-समृद्धि व आरोग्य की कामना के लिए समिति ने अपने अधीनस्थ मंदिरों में सुबह आठ बजे से विशेष पूजा-अर्चना कराने का निर्णय लिया है।
यह पूजा मुख्य रूप से भगवान बदरीनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ज्योर्तिमठ (जोशीमठ) व पांडुकेश्वर, केदारनाथ के गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर, प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ, गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण, भगवान तुंगनाथ के गद्दीस्थल मक्कूमठ समेत अन्य मंदिरों में होगी। अजेंद्र ने बताया कि लोक कल्याण की भावना के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी विशेष पूजा की जाएगी।