उत्तराखण्ड
हाथियों के आतंक से ग्रामीण रातभर पहरा देने को मजबूर, गांव में दहशत का माहौल
रामनगर: रामनगर के कंचनपुर छोई ग्राम में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात को जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है।
कंचनपुर छोई ग्राम के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है वो लंबे समय से हाथियों के आतंक से परेशान हैं। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भरत सिंह, मेहरबान सिंह,,नवीन जोशी, भावना देवी, बाला दत्त भट्ट आदि दर्जनों ग्रामीणों की खड़ी फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया है। इसके अलावा हाथियों के झुंड घर के आस-पास आकर दीवार आदि को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्राम छोई प्रधान प्रतिनिधि हेमचंद जोशी ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं। वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन विभाग द्वारा इसपर गौर नहीं किया जा रहा है। वहीं डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र में तैनात किया जाएगा और हाथियों को जंगलों की ओर भगाया जाएगा।