उत्तराखण्डराष्ट्रीय
राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री
देहरादून: प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजस्थान के पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड्स जम्बूरी में प्रतिभाग कर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ प्रदेश से 500 से अधिक स्काउट्स-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स व विभागीय अधिकारी भी राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रतिभाग करेंगे। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी| वहीं इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रोग्रेस विद पीस की थीम के साथ यह कार्यक्रम 04 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा।
राजस्थान रवाना होने से पहले शिक्षा मंत्री एवं स्काउट गाइड्स के स्टेट प्रेजिडेंट डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राजस्थान के पाली में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी आयोजित हो रही है। 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू करेंगी जबकि समारोह का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
उन्होंने बताया कि जम्बूरी में देशभर से करीब 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। जिसमें उत्तराखंड से 500 से अधिक स्काउट गाइड्स, रोवर रेंजर्स व विभागीय अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा जम्बूरी में मलेशिया, सिंगापुर, यूएई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मालद्वीव सहित कई देशों के स्काउट-गाइड्स व छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगी। रावत ने बताया कि 9 वर्ग किमी क्षेत्र में स्थापित जम्बूरी ग्राम में स्काउट एंड गाइड्स के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि जम्बूरी में स्काउट एंड गाइड्स ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया हैं| साथ ही व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया हैं| जिसमें स्काउट्स एंड गाइड्स भाग लेकर ग्रेड प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिताओं में रॉक क्लाविंग, नौकायान, आरचरी, पैराग्लाइडिंग, ड्राइंग, पेंटिंग सहित मार्च पास्ट, गणवेश, कलर पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूट प्लाजा, गेट निर्माण, स्किलोरामा, हैम रेडियो, पायनियरिंग प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा वायु सेना एयर शो आयोजित करेंगी जबकि बीएसएफ ऊंट समारोह का विशेष प्रदर्शन करेगी।