राष्ट्रीय हिंदू संगठन का प्रथम अधिवेशन उत्तराखंड में आयोजित किया……
आज दिनांक 20 11:00 2022 को चंद्रबनी देहरादून गौतम कुंड मंदिर परिसर में राष्ट्रीय हिंदू संगठन का प्रथम उत्तराखंड अधिवेशन मनाया गया जिसमें गणमान्य व्यक्ति एवं मुख्य अतिथि श्री स्वामी दर्शना भारती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे जी। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के अध्य्क्ष सतेंद्र दुबे ने कहा कि नोट पर भगवान की तस्वीर की मांग सनातन संस्कृति और हिंदुओं का अपमान है. जो रुपया शराब की दुकानों पर जाएगा, उसमें देवी-देवताओं की तस्वीर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एकता और प्रेम से करो मोह, क्रोध और फूट भावना से करो सदा द्रोह। आओ लें समाजिक एकता का संकल्प, समाज की तरक्की का यही है विकल्प। एकता पैदा करती है लोगों के मध्य मृदु भाव, हो कितनी भी मुश्किल यह जीवन में नही होने देती उसका प्रभाव। एवं स्वामी अनुपम आनंद गिरि जूना अखाड़ा हरिद्वार शिवम बाबा दिनेश आनंद भारती आदि साधु संतों ने मंच को साझा किया यह कार्यक्रम प्रथम राष्ट्रीय हिंदू संगठन का प्रथम अधिवेशन के तौर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने हिंदू भावनाओं में जागृत होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अधिवेशन को रंग रूप देने वाले लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, नवीन जोशी,अमित डोभाल,रविंदर बिष्ट, राजेश्वर, प्रमोद रोहिल्ला,सुभाष सैनी , ब्रह्मा नंद साहू जी आदि सदस्यों ने इस अधिवेशन को संपन्न करवाया। जै हिन्दू राष्ट्र कि।
देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट