उत्तराखण्ड

सडकें बदहाल, लोगों ने प्रदर्शन कर दी आन्दोलन की चेतावनी

हल्द्वानी: तल्ली बमौरी वार्ड-नौ में सडकें बदहाल पड़ी हैं। आलम यह है कि दो साल से खुद रही सडक अब तक दुरुस्त नहीं की जा सकी है। लंबे समय तक इंतजार के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साये लोगों ने सडक पर उतर प्रदर्शन किया और सडकें दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। वार्ड-नौ के पार्षद राजेंद्र सिंह जीना के नेतृत्व में गुरुवार को तमाम वार्डवासियों ने बदहाल पड़ी सडकों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका कहना था कि आनंदपुरी फेज-2 व 3 की सडकों का हाल सबसे बुरा है। दो साल पहले अमृत योजना के लिए सडक खुदी, फिर सीवर लाइन और अब गैस पाइप लाइन का काम अधूरा पड़ा होने से सडकों की कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं, बरसात होने पर सडकें जलमग्न हो जाती हैं। जगह-जगह सडकें टूटी पड़ी हैं। बरसात में जलभराव और हादसों का खतरा बना रहता है। स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोग बदहाल सडकों से परेशान हैं। पार्षद जीना ने बताया कि पहले सीवर लाइन बिछाने के बाद जल निगम के अधिकारियों ने सडकें दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया है, अफसर बहानेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यदि शीघ्र सडकें दुरुस्त न की गई तो वार्डवासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button