नेशनल
पीएम मोदी ने किया एम्स का उद्घाटन, डायग्नोस्टिक सेंटर का किया निरीक्षण
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहें।
पीएम मोदी ने एम्स के नक्शे पर हर ब्लॉक की जानकारी ली। एम्स के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सभी तरह की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। जिसके बाद उन्होंने सी ब्लॉक में डायग्नॉस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। एम्स का निरक्षण करने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से लुहणू के लिए रवाना हो गए है।