राजनीति
सरकार के घेराव के लिए विपक्ष की तैयारी पूरी, सत्र में उठाएंगे कई मुद्दे
देहरादून: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है I जहां एक ओर इस सत्र से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष पहले ही दिन से एक्शन मोड में है I
विधानसभा के सात दिवसीय शीतकालीन सत्र की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की। जिसके बाद प्रश्न काल शुरू हुआ। कांग्रेस के कुछ विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए।
वहीं, विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था, वनंतरा रिसार्ट प्रकरण, गैरसैंण में सत्र, भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। जिसको देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है।
विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की सोमवार को हुई बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया। पहले दिन विभिन्न विभागों से संबंधित छह संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। सत्र के लिए विधायकों ने 616 प्रश्न तैयार किए हैं।
सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मंत्री, विधायकों को निर्देश दिए गए कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएं। साथ ही पूरी शालीनता से तथ्यों व तर्कों के आधार पर विपक्ष के हमलों का सारगर्भित जवाब दें।