गुजरात और गोवा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी होटलों में होगी सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए खेल गांव नहीं बनाए जाएंगे। बल्कि खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन स्थल के निकट होटलों में की जाएगी।
प्रदेश सरकार व खेल विभाग राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या नियमित राष्ट्रीय खेलों की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।
आयोजन स्थल के निकट होटलों में ठहरेंगे खिलाड़ी
बीते वर्ष गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी खिलाड़ियों को होटलों में ठहराया गया था, जिसकी प्रशंसा खिलाड़ियों ने भी की थी।
गोवा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों को होटल में ठहराया जाएगा। युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन स्थल के नजदीक स्थित होटलों में की जाएगी।
दस हजार खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है। खेलों के लिए सभी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। मेडिकल, एंटी डोपिंग, सुरक्षा, आवास, परिवहन व स्वयंसेवकों से संबंधित माइक्रोप्लान तैयार कर लिए गए हैं। अवस्थापना संबंधी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो गए हैं।