राजनीति
मतदान के दिन प्रदेश मे आचार संहिता की उड़ी धज्जिया, 203 मामले दर्ज
देहरादून: राज्यभर में मतदान के दिन चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के 203 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 51 मामले देहरादून में दर्ज हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की कई शिकायतें मिली हैं। जिन मामलों में मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उनमें 92 मामले कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देश के उल्लंघन से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चमोली जिले में 5, देहरादून में 51, हरिद्वार में 32, पौड़ी में 9 मामले दर्ज किए गए। जबकि सबसे कम एक मामला बागेश्वर जिले का है।
वहीं इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 9, नैनीताल में 24, अल्मोड़ा जिले में तीन, पिथौरागढ़ में 11, ऊधमसिंह नगर में 47, चंपावत में तीन, रुद्रप्रयाग में चार, बागेश्वर में एक और टिहरी में चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं।