नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस, 21 सितम्बर तक जवाब दाखिल करने के दिए आदेश
देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेज कर भर्ती परीक्षा को लेकर कई सवालों के जबाब मांगे हैं। नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को 21 सितम्बर से पहले अपने जवाब दाखिल करने के आदेश दिए।
यूकेएसएसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद से विपक्ष मामले में सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। जिसके चलते सरकार लगातार मामले में कार्रवाई कर रही है।
यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने नेनितल हाईकोर्ट पर याचिका दायर की थी| जिस पर सुनवाई करने के बाद सरकार से पूछा है कि परीक्षा में किस-किस की नियुक्ति कैसे-कैसे हुई| साथ ही कोर्ट ने सरकार को उसका पूरा चार्ट बनाकर 21 सितम्बर से पहले दाखिल करने के आदेश दिए।