यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक के मामले में नैनीताल कोर्ट के कर्मचारी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
देहरादून: यूकेएसएसएससी परीक्षा में लीक पेपर के जरिए पास होने की सेटिंग कर परीक्षा देने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एसटीएफ अभी पेपर लीक करने और बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है। पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने नैनीताल कोर्ट के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा महेंद्र चौहान गिरफ्तार हुआ है। आरोपी सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद रात में उसे गिरफ्तार किया। मामले में अब तक कुल 12 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। कुमाऊं में एसटीएफ की टीमें ने डेरा डाले हुए हैं।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में लीक पेपर को खरीदने वाले 40 ऐसे अभ्यर्थियों के नाम भी पता चले हैं, जिन्होंने लीक पेपर सॉल्व कर फिर परीक्षा दी और पास हुए। जिनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है। शनिवार को ऊधमसिंहनगर 10-12 लोगों को पूछताछ के लिए दून लाया गया है।