राजनीति
केजरीवाल ने साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बस पैसे मांगते रहते हैं ये लोग
देहरादून: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह अभी कुछ दिनों पहले यहां आए थे और मुझे खूब गालियां देकर गए कि केजरीवाल पैसे नहीं देता। हाय रे! पैसा रे! दे दो रे! मर गया रे! पैसे रे! पैसे पैसे पैसे पैसे पैसे.. पैसे मांगते रहते हैं ये लोग।
उन्होंने कहा कि 15 साल में इन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिये एमसीडी ने, इनका जो बजट बनता है, 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिये। ये किसका पैसा था? तुम्हारा पैसा था, जनता का पैसा था। प्रॉपर्टी टैक्स में दिया तुमलोगों ने। 2 लाख करोड़ रुपये ये लोग खा गए। हिसाब दो उसका। ये सारा पैस यह लोग खा गए और कह रहे हैं कि और पैसा दो। इन 2 लाख करोड़ में से 1 लाख करोड़ दिल्ली सरकार ने दिया था। इसका हिसाब दो।
उन्होंने कहा कि ये अमित शाह जी कहते हैं कि दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती। मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि तुमने कितने पैसे दिये नगर निगम को..केंद्र सरकार ने कितने पैसे दिये। एक फूटी कौड़ी नहीं दी 15 साल में नगर निगम को केंद्र सरकार ने।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता आपके बेटे (केजरीवाल), आपके श्रवण कुमार को गालियां देते हैं जो आपको तीर्थयात्रा कराता है। क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे? आगामी एमसीडी चुनावों में उन्हें जवाब दीजिए।
वहीं गाजीपुर ढलाव घर के निरीक्षण के लिए पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ”किसी को यहां नहीं आने देना चाहती।” केजरीवाल ने कहा कि जादूगर हूं मैं.. दिल जीतना जानता हूं। एक दिन ज़रूर आएगा जब संबित पात्रा भी कहेगा ‘BJP गंदी पार्टी है, AAP अच्छी पार्टी है।’ इस बार बीजेपी वाले भी बीजपी को वोट नहीं देने वाले। कांग्रेस शून्य हो गई। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में बीजेपी भी शून्य हो जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कूड़े के पहाड़ देखकर शर्म आती है। इनकी 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने की योजना है। आज दिल्ली के 2 करोड़ लोग क़सम खाएंगे कि वो इस बार नगर निगम चुनाव में दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए वोट करेंगे।