मनोरंजन
मेरी जिंदगी के हर पहलू में कैटरीना का बड़ा प्रभाव है: विकी कौशल
देहरादून: कैटरीना कैफ से शादी के बाद विकी कौशल ने पहली बार उनकी दिल खोलकर तारीफ की है। उनका कहना है कि कैटरीना का उनकी जिंदगी पर गहरा प्रभाव है। एक मैगजीन इंटरव्यू में कटरीना की तारीफ करते हुए विकी ने कहा, “मेरी जिंदगी के हर पहलू में कटरीना का बड़ा प्रभाव है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि उनके जैसा लाइफपार्टनर मिला क्योंकि वह बहुत बुद्धिमान, होशियार और दयालु इंसान हैं। मैं उनसे हर दिन सीखता हूं”।