नेशनल
देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस चंद्रचूड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
देहरादून: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज बुधवार को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदभार ग्रहण किया। राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण कराई।
शपथ ग्रहण के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। हम भारत के सभी नागरिकों के हितों की रक्षा करेंगे। चाहे वह तकनीक हो, रजिस्ट्री सुधार हो या न्यायिक सुधारों के मामले में हों।
बता दें, आज से चंद्रचूड़ सीजेआई यूयू ललित की कमान सम्भालिंगे। इससे पहले छह नवंबर को सीजेआई यूयू ललित को औपचारिक सेरेमोनियल बेंच गठित कर विदाई दी गई थी।