हल्द्वानी के मीडिया सेंटर को प्रभावशाली बनाने की संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को मिली जिम्मेदारी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मीडिया सेंटर हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली व सक्षम बनाये जाने के लिए संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किया गया है।
साथ ही वों कुमॉयू मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रचार -प्रसार व उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाएंगे|
इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान के. एस. चौहान को समय-समय पर दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से संपर्क करेंगे | साथ ही राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे।
कार्यालय महानिदेशक की तरफ से संयुक्त सूचना निदेशक के.एस. चौहान को सौंपा गए कार्यों को उप सूचना निदेशक मनोज श्रीवास्तव को देने होंगे।