पुलिस की वर्दी पहनकर की करोड़ों के गहने की लूट, हुए गिरफ्तार
देहरादून: मध्य जिला स्पेशल स्टाफ ने पहाड़गंज में करोड़ों के गहने की लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से छह करोड़ रुपये के गहने बरामद हुए हैं। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था| मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बड़ी लूट को अंजाम देने के बाद विदेश जाना चाहता था।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहली बार इस वारदात को अंजाम दिया। इस लूट को अंजाम देने के लिए नागेश ने अपने चाचा के लड़के मनीष, दोस्त शिवम व दो अन्यों लोगों को शामिल किया था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाशों ने पूरी साजिश और इसकी रेकी की थी।
नागेश ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह 24 अगस्त से लगातार कर्मचारियों की रेकी कर रहा था। जांच के दौरान नागेश ने बताया कि उसके पिता भारतीय सेना में तैनात हैं। वह परिवार में इकलौता बेटा है। उसकी पत्नी सऊदी में बतौर नर्स काम करती है। वह पत्नी के पास सऊदी जाना चाहता था। इसलिए उसने लूटपाट की साजिश रची।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को करीब दो करोड़ के जेवरात लूटे जाने की जानकारी दी थी। लेकिन स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज संदीप गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाशों को 24 घंटे के भीतर दबोच कर छह करोड़ रुपए के गहने बरामद कर लिए।