उत्तराखण्ड
पैट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन में शहीद हुआ जवान, शुक्रवार को घर पहुंचा पार्थिव शरीर
देहरादून: 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में पैट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन होने से बीते मंगलवार को शहीद हो गए। खराब मौसम और अन्य कारणों के चलते शुक्रवार की सुबह आठ बजे उनका पार्थिव शरीर कान्हरवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया।
शहीद का पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ भानियावाला तिराहा तक ले जाया गया। शहीद के सम्मान में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान हजारों लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद के पिता सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। इस पर हम सबको गर्व है। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।