होली मिलन समारोह
सादर यथा योग्य अभिवादन🙏 होली के रंगारंग त्यौहार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं l जैसा की विदित ही हैं कि कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी सहित विभिन्न 10 शाखाएं प्रतिवर्ष अत्यंत हर्ष उल्लास से “होली मिलन समारोह” का देहरादून के विभिन्न स्थलों पर आयोजन करती हैं l इसी कड़ी में इस वर्ष शाखा हाथीबड़कला, गढ़ी एवं बिलासपुर कांडली द्वारा सामूहिक रूप से नए रूप में “होली मिलन समारोह” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है l जिसके अंतर्गत दिनांक 6 मार्च, 2022 (रविवार) को मध्यान्ह 12:00 बजे से गढ़ी चौक से कार्यक्रम स्थल (शहीद दुर्गा मल पार्क, कैंट बोर्ड ऑफिस के सामने, गढ़ी कैंट) तक होली की सांस्कृतिक झांकी एवं तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर आयोजित “होली मिलन समारोह” में अनूठे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ में प्रेषित किए जा रहे निमंत्रण कार्ड एवं पंपलेट के अनुसार आयोजित किए जाएंगे l क्योंकि समारोह हेतु तैयारियों के मध्य नजर व समय अभाव के कारण प्रत्येक सम्मानित पदाधिकारी गण के सम्मुख व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आमंत्रित किए जाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है l अतः कृपया हमारी परिस्थितियों एवं भावनाओं को समझते हुए आप सभी से सादर अनुरोध है कि सपरिवार इस समारोह में अपनी गरिमामई उपस्थिति से समारोह को सफल बनाते हुए हमारा मनोबल बढ़ाने की कृपा करें l आप सभी का उत्सुकता से इंतजार रहेगा l
सादर 🙏
आयोजक,
कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद शाखा हाथीबड़कला, गड़ी, बिलासपुर कांडली के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यक्रम संयोजक-केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव