उत्तराखण्ड
हरीश रावत की छवि खराब करने को लेकर उनके समर्थक ने किया मामला दर्ज
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि खराब करने के मामले में अब उनके समर्थकों ने मोर्चाबंद कर दिया है। साइबर क्राइम सेल, देहरादून के प्रभारी निरीक्षक को हरिद्वार निवासी मनीष कर्णवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने धामी के धूम नाम से फेसबुक पेज पर हरीश रावत के आपत्तिजनक क्रिएटिव का जिक्र करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र में मनीष ने कहा कि, धामी की धूम फेसबुक पेज पर बीती नौ फरवरी को देवभूमि के सम्मान में, उत्तराखंडी मैदान में नारे के साथ हरीश रावत का आपत्तिजनक क्रिएटिव पोस्ट किया गया। इसे सैकड़ों व्यक्तियों ने शेयर किया। चुनाव प्रचार के दौरान इस पोस्ट का कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया। साथ ही चुनाव में ध्रुवीकरण का प्रयास किया गया। जिससे हरीश रावत की मानहानि हुई और कांग्रेस को नुकसान हुआ है।