अपराध
रिजर्व फॉरेस्ट में सागौन के पेड़ काटने पर दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज
देहरादून: आशारोड़ी रेंज के आरकेडिया में रिजर्व फॉरेस्ट में सागौन के पेड़ काटने पर दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा किया है। मुकदमे के बाद उन्हें जेल भी भेज दिया गया।
आशारोड़ी रेंजर डॉ. उदय गौड़ ने बताया कि सूचना के बाद वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया था। जहां सहसपुर निवासी लियाकत और क्लेमेनटाउन निवासी पदमपुर कुल्लू को सागौन के पेड़ काटते पकड़ा गया। उनके पास से सागौन की लकड़ी भी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ जुर्म काटकर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रेंजर गौड़ ने बताया कि इस मामले में वन कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अगर किसी की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।