पूछताछ के बाद भी सतेंद्र ने पूजा से साझा की थीं जानकारियां
मेरठ। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करने वाला हापुड़ के श्यामपुर उर्फ शाह मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी सतेंद्र सिवाल लगातार आइएसआइ एजेंट पूजा मेहरा के संपर्क में था। गिरफ्तारी से दो दिन पहले सतेंद्र किला परीक्षितगढ़ में एक रिश्तेदारी में शादी में गया था।
छह महीने से उस पर नजर रख रही एटीएस ने उसे यहां से उठाकर पूछताछ की थी। इसके बाद उसे छोड़ दिया था। इसके अगले दिन सतेंद्र ने फिर से पूजा से संपर्क किया और कई जानकारी साझा की थीं। इस बात की जानकारी मिलते ही एटीएस ने उसे मेरठ कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
रूस की राजधानी मास्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात कर्मचारी सतेंद्र सिवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की जासूस पूजा मेहरा के अलावा भी कई अन्य जासूसों के संपर्क में था। पूजा ने ही सतेंद्र की उनसे दोस्ती कराई थी। छह माह से सेना इंटेलीजेंस और एटीएस सतेंद्र के खिलाफ इलेक्ट्रोनिक्स सबूत जुटा रही थी। वहीं, अब गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने सतेंद्र को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। उसके रिमांड पर आने के बाद ही अन्य जानकारियां सामने आएंगी।
घर से करता था इंटरनेट काल
सतेंद्र अवकाश पर आने के बाद इंटरनेट काल के जरिए पूजा के संपर्क में था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, सतेंद्र 2021 में पूजा के संपर्क में आ गया था। दोस्ती ऐसी थी कि पूजा को सतेंद्र ने शादी का प्रस्ताव भी दिया था। उसने शादी करने से इन्कार न करते हुए समय मांगा था।