उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, मतगणना के दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकाने
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार ने मतगणना के दिन जिले की सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए है I डीएम के आदेशों के बाद 10 मार्च को जिले की सभी शराब की दुकाने बंद रहेगी I वहीं , डीएम ने अपने आदेश में पुलिस को सख्ती बरतने के साथ शराब की अवैध बिक्री न हो इसके लिए भी जगह जगह अभियान चलाने को कहा है I
उतराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने है I जिसके चलते डीएम ने पुलिस के साथ जिले के सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मतगणना के दिन खास सावधानी और सख्ती बरती जाए I इसके लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया है I वहीं , सभी रेस्टोरंट, होटल व अन्य सार्वजानिक स्थानों पर मदिरापान को लेकर चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा है I