घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत
हल्द्वानी: घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकरकिशोर के शव को परिजनों को सौप दिया। गौरतलब है कि हरिपुर नायक गंगोत्री बैंकट हॉल मुखानी के पास रहने वाले दिनेश बसेरा का 10 वर्षीय पुत्र कुणाल बसेरा बीपी 24 मार्च को ट्यूशन पढकर पैदल आ रहा था तभी घर के सामने से वे सडक को पार कर रहा था की इतनी ही देर में तेज रफ्तार एक कार ने उसे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली ले गए मगर दिल्ली के चिकित्सकों ने भी उसकी हालत को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए आनन-फानन में परिजन कुणाल को हल्द्वानी वापस लाएं और उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है उधर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है बताया जाता है कि कुणाल की दो बड़ी बहने हैं और वह अपने परिवार में इकलौता इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि कार चालक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा उन्होंने बताया कि कार को चिन्हित कर लिया गया है।