उत्तराखण्ड

एफआरआई में मनाया जाएगा एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे शामिल

देहरादून: हेमवती नदंन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह एफआरआई के हॉल में मनाया जाएगा। समारोह में 1320 छात्रों को डिग्री दी जाएगी और 80 को मेडल से नवाजा जाएगा। एफआरआई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया कि समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) बतौर मुख्य अतिथि व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में चार लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें प्रो. आरके शर्मा, ले. जनरल चतुर्वेदी, ललिता बिष्ट व लीला भंडारी शामिल हैं। विवि के पहले कुलपति स्व. डॉ. एमसी पंत की याद में डॉ. दीपिका जोशी व डॉ. दीपिका चौहान को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 34 एमडी, 20 एमएस, 270 एमबीबीएस, नौ एमफिल, 56 एमएससी नर्सिंग, 115 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, 538 बीएससी नर्सिंग, 126 बीएमएलटी, 42 बीएससी एमएम, 36 बीएससी ऑप्थोमेट्री, 84 बीएमआरआईटी समेत डीएमएलटी के आठ छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डॉ. एमके पंत भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button