धामावाला क्षेत्र में अवैध रूप से बिल्डिंग निर्माण को लेकर विवाद
देहरादून :-शुक्रवार को देहरादून के धामावाला मनचंदा मिठाई के बराबर में 5 मंजिले इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी जिसमें धामावाले क्षेत्र के व्यापारियों को आपत्ति है बिल्डिंग को लेकर धामावाले क्षेत्र के व्यापारी पक्ष में विवाद हो गया। वहां पर आस-पास के दुकानदार इट्ठा हो गए। वही की सड़क छोटी होने के कारण आने वाले लोगांे का जाम लग गया। धामावाले क्षेत्र के व्यापारी पक्ष के लोग एक-दूसरे को इस मुद्दे को लेकर गाली-गलोच करने लगे इस मौके पर एक पक्ष के व्यापारी पवन आनन्द, नीरज कुमार, मदान, मोनू आनन्द, स्वयं विग ने कुछ मीडिया कर्मियों को बुलाया और उन्होंने अपना पक्ष मीडिया कर्मियों के सामने रखा। पावन आनन्द व अन्य व्यापारियों ने आस-पास के दुकानदारों के मुताबिक धामावाला क्षेत्र में बन रही यह बिल्डिंग मानको के अनुरूप नहीं बनाई जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि देहरादून भूकम्प के लिहाज से डेंजर जॉन में माना जाता है और उनकी दुकान के सामने लगभग 8 फुट की रोड के ऊपर किशन गुलाटी एक बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर रहे है जिससे भूकम्प की स्थिति में आस-पास के दुकानदारों को खतरा है। आनन्द का आरोप है कि एम.डी.डी.ए. से शिकायत की है लेकिन एम.डी.डी.ए. की तरफ से उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। अन्य व्यापारियों और आस-पास के दुकानदारों का कहना है कि 8 फुट की रोड पर पांच मंजिल बिल्डिंग को बनाने की एम.डी.डी.ए. अनुमति नहीं देता है उससे पहले बिल्डिंग के चारो तरफ साइड बैक और रोड वैडिंग जगह छोडी जाती है लेकिन इस बिल्डिंग के लिए 8 फुट की रोड पर एम.डी.डी.ए. ने किस आधार पर अनुमति दी है।
इस मौके पर किशन गुलाटी व इनके लड़के अमित गुलाटी, लक्की गुलाटी के पक्ष के लोगों ने मीडिया को डराने धमकाने का प्रयास किया व मीडिया कर्मियों से भी गाली-गलोच की। एक न्यूज चैनल के मीडियाकर्मी का कैमरा तोड़ने की कोशिश की। अंत में बड़ी मुश्किल से आस-पास के दुकानदारों के समझाने पर किशन गुलाटी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा उनके मुताबिक उन्हांेने कुछ वर्ष पहले ये प्रोपर्टी खरीदी थी उन्हे इस प्रोपर्टी की पुरानी हिस्ट्री के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं था लेकिन उन्होंने 5 मंजिला बिल्डिंग का नक्शा पास करा लिया है। जबकि शिकायत करने वाले पक्ष के लोगों ने और पवन आनन्द ने कहा कि उन्होंने सूचना का अधिकार द्वारा सारी जानकारियां प्राप्त की हुई है। उनकी जानकारी के मुताबिक ये बिल्डिंग गलत मानको के अनुरूप से बनाई जा रही है उसी मार्केट के अन्य दुकानदार ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के वक्त ऊंपर से एक-दो बार्र इंटे भी गिरे जिससे कोई भारी हादसा हो सकता था किसी भी आने-जाने वाले व्यक्ति को क्षति पहुंच सकती थी।