उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
उत्तरकाशी: पुरोला की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार सर्थक मोड में आ गयी हैं| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी व्यक्तियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी घटना हुई है, उस पर प्रशासन ने अपना काम किया है। कहीं भी किसी के साथ मारपीट नहीं हुई और न ही लूटपाट की घटना हुई है। सभी से कहा गया है शांति से काम लें, अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून काम करेगा।