अंकिता मर्डर केस: प्रियंका को गुमशुदा बताने वाले न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून: वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता से पहली कर्मचारी प्रियंका को गुमशुदा बताने वाले न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली प्रियंका वर्तमान में थाना क्षेत्र के मांडूवाला में रह रही हैं। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल पर उनको लेकर गलत खबरें चलाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट में पूर्व कर्मचारी प्रियंका के साथ भी प्रताड़ना का मामला सामने आया था। यह भी सामने आया था कि वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक व उसके साथियों द्वारा जैसा शोषण हत्या से पूर्व अंकिता का किया जा रहा था, वही प्रियंका के साथ भी करने की कोशिश की जा रही थी । सोशल मीडिया पर आई इन खबरों के बाद पुलिस ने प्रियंका से संपर्क कियाI
प्रियंका ने इन बातों पर इन्कार करते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने 30 जून को रिजॉर्ट में काम शुरू किया था। लेकिन, रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने डेढ़ महीने बाद भी उन्हें सैलरी नहीं दी थी। जिस कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।