अन्तरराष्ट्रीय
एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक, पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को किया बर्खास्त
देहरादून: विश्व के सबसे रईस एलन मस्क ने दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर को खरीद लिया हैं| उन्होंने इसकी कमान संभालते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के मालिक बनने के बाद ही उन्होंने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को बर्खास्त कर दिया हैं। साथ ही उन्होंने ट्विटर की लीगल टीम के प्रमुख विजया गाड्डे को भी निकल दिया हैं।
जानकरी के अनुसार, प्रयाग व मस्क के बीच पहले से तनातनी व जुबानी जंग जारी थी। इसलिए मस्क ने इस सोशल मीडिया साइट को खरीदते ही सबसे पहले इनकी छुट्टी की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब सीईओ पराग अग्रवाल और सेगल ट्विटर के कार्यालय में ही थे। कुछ ही देर में उन्हें ट्विटर मुख्यालय से बाहर निकाल दिया गया।