उत्तराखण्ड
प्रदेश में चुनावी परिणाम आने के बाद भाजपा और कांग्रेस में सियासी कसरत जारी
देहरादून : उतराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तराखंड की सियासी गलियारों में भाजपा व कांग्रेस की कसरत जारी है। जहाँ एक तरफ चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल कर चुकी भाजपा में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं, कांग्रेस में हार को लेकर पार्टी में कलह सामने आने लगी है।
चुनावी परिणाम में बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा में दौड़ भाग जारी है। इसी के चलते रविवार को मुख्यमंत्री को लेकर सियासी चर्चाओं के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली जाने की चर्चा थी, लेकिन वे देहरादून में ही रहे वहीं भाजपा के कई नेता दिल्ली में डटे हैं। जानकारी के मुताबिक, होली के बाद 19, 20 या 21 मार्च को विधायक मंडल दल की बैठक हो सकती है। जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि, उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला हाईकमान के हाथों ही होगा I
वहीं दूसरी तरफ रविवार को प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली रवाना हो गए। जहां वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उत्तराखंड में पार्टी की हार पर भी मंथन किया गया। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।