अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद अब गोरखपुर में तिरंगे के बाजार में तेजी
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद अब गोरखपुर में तिरंगे के बाजार में तेजी आ गई है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंगलवार को नखास चौक और पांडेयहाता में दुकानें खुलीं तो तिरंगे को खरीदने के लिए फुटकर व्यापारियों समेत अन्य लोग भी पहुंचने लगे।
नखास चौक पर झंडे खरीद रहे बेलवार क्षेत्र के आतिश ने बताया कि तिरंगे झंडा सहित अन्य सामान खरीदा है। जितने उत्साह से प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया, उसी उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी मनाएंगे। इसी दुकान पर मिले महराजगंज के गुड्डू ने बताया-फुटकर दुकानदार हैं। अब तक भगवा सामान की इतनी मांग थी कि झंडे की ओर रूझान कम ही था। जितना कारोबार दस दिन में होता था, उतना तीन दिन में होने की संभावना है।
दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के मौके पर पहली बार ऐसा हुआ कि तिरंगे के सामान बहुत कम बिके थे। अब महरागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर सहित आसपास के जिलों के लोग झंडे खरीदने आ रहे हैं। नखास चौक पर ही झंडे बेच रहे राजेश सैनी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तक नाममात्र के झंडे बिक रहे थे, लेकिन अब अचानक तेजी आई है।