ऐस मैडिक्स क्लीनिक एक ऐसा क्लीनिक जो हार्ट पेशेंट के लिए ईको की सुविधा मात्र ₹2200 में दी जा रही है हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है डॉ( कर्नल )सलिल गर्ग*
*ऐस मैडिक्स क्लीनिक एक ऐसा क्लीनिक जो हार्ट पेशेंट के लिए वरदान साबित हो रहा है डॉ कर्नल सलिल गर्ग* देहरादून* ऐस मैडिक्स क्लीनिक* एक ऐसा क्लीनिक जो हार्ट पेशेंट के लिए वरदान साबित हो रहा है ये आधुनिक क्लीनिक स्थापित है, पोंटा रोड़, पंडितवाड़ी देहरादून में शांत वातावरण में बने इस क्लीनिक का संचालन करते हैं देश के जाने माने डॉ कर्नल सलिल गर्ग जोकि MD, DNB (Cardiologist), FACC, FSCAI के साथ साथ देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में
Professor व् हेड ऑफ डिपार्टमेंट कॉर्डोलॉजी हैं।
सेना की पृष्ठभूमि होने व् अपने 30 सालों के चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत है वह पिछले 20 वर्षो से वह कार्डियोलॉजी मैं कई बड़े पदों पर कार्यरत कर चुके हैं वह अपने 20 साल का अनुभव लगातार रोगियों की सेवा में लगा रहे हैं अनुभव के चलते डॉ कर्नल सलिल गर्ग पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं, यही कारण भी हैं की रिटायरमेंट होने व् महंत हॉस्पिटल में हेड ऑफ कॉर्डोलॉजीस्ट होने के बावजूद डॉ सलिल गर्ग ने अपने पेशेंट्स की भारी मांग होने के चलते इस ACE MEDICS CLINIC का दो वर्ष पूर्व शुभारंभ किया था जिसके बाद से यह क्लीनिक लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।वही आपको बता दें कि कोविड महावारी के बाद से देश भर में हार्ट अटैक के मामलों में अचानक बेहद वृद्धि देखी गई है, ऐसे में संपादक पहुंचें, सेना से लेकर बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में अपनी अहम भूमिका अदा कर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले वरिष्ठ डॉ कर्नल सलिल गर्ग जी से इसकी वजह जानने,
इस दौरान डॉ गर्ग ने में अपने सेना से लेकर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में प्राप्त की गई उपलब्धियों की चर्चा वरुण ने बताया कि उनके इंद्रेश ज्वाइन करने के बाद इंद्रेश में दो md सीट मिल गए हैं वह जल्द ही इंद्रेश हॉस्पिटल एक और कैथ लैब खुलने वाली है वह अन्य कई नए रिसर्च पर भी ध्यान फोकस कर रहे हैं जिससे कि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके
यहां आपको यह भी बता दें कि अगर आप हार्ट पेशेंट है और दिल की बीमारियों से जूझ रहे हैं, साथ हीऐस मैडिक्स क्लीनिक एक ऐसा क्लीनिक जो हार्ट पेशेंट के लिए ईको की सुविधा मात्र ₹2200 में दी जा रही है हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है डॉ( कर्नल )सलिल गर्ग* अगर भगवान ना करे की आप आर्थिकी से जूझ रहें हैं, तो आप इस क्लीनिक में मुफ्त में अपना इको मुफ़्त करवा सकतें हैं और आपको मुफ्त में उचित परामर्श भी वरिष्ठ डॉ सलिल गर्ग द्वारा दिया जायेगा ।।
देहरादून से नवीन देहरादून की रिपोर्ट