उत्तराखण्ड
घर में घुसा अजगर,टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोडा
देहरादून :शनिवार की सुबह क्लेमेंटाउन क्षेत्र में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास एक घर में अजगर घुसने से हड़कप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम द्वारा अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह क्लेमनटाउन क्षेत्र में श्री पार्श्वनाथ जैन मन्दिर के पास एक घर में साँप घुसने की सूचना पर पार्षद राजेश परमार द्वारा जंगलात की टीम को बुलाया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को घर से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट सुदर्शन द्वारा बताया गया कि यह 8-9 फीट लंबा अजगर का बच्चा है। उन्होने अंदेशा जताया है कि क्षेत्र में आसपास और भी अजगर हो सकते है। घर में अजगर घुसने की सूचना के बाद आसपास सनसनी बनी हुई है।