उत्तराखण्ड

घर की छत का एक हिस्सा टूटकर गिरा,मलबे में पति-पत्नी दबे

हरिद्वार :बरसात का मौसम पुराने मकानों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। कई लोग खतरे के साए मे जीने को मजबूर हैै। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। चीख पुकार मचने पर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के सदस्यों ने मलबे से उन्हें निकाला अस्पताल लेकर दौड़े। दोनों का उपचार चल रहा है। ज्वालापुर में ही एक और घर की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी सिकंदर का मकान काफी पुराना है। शनिवार तड़के सिकंदर और उसकी पत्नी बानो घर में सोए हुए थे तभी अचानक छत का मलबा दोनों के ऊपर आ गिरा। तेज आवाज और शोर सुनकर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के बाकी सदस्य भी जाग गए और दोनों को मलबे से निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। इसी प्रकार मोहल्ला कैथवाडा में भी एक मकान की छत गिर गई। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य घर के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। दरअसल कई दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पुराने घर खतरे की जद में आ गए हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छत का मलबा गिरने से घायल पति-पत्नी का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button