Uncategorized

शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी के कुल 09 दुपहिया वाहन हुए बरामद,*

 

*अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों के दर्ज है आधा दर्जन अभियोग,*

 

*वाहन चोरी के अपराध में पूर्व में भी जा चुका है जेल*

 

*थाना रायपुर*

 

*घटना का विवरण-*

 

दिनांक 05/02/2025 को शिखा शर्मा पुत्री श्री ठाकुर प्रसाद शर्मा निवासी मंगलूवाला, थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा किद्दूवाला पेट्रोल पम्प रायपुर से उनकी स्कूटी सं0 UK07BW8448 को चोरी कर ली है । जिस पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 38/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया ।

 

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*

 

अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के संबंध में जानकारी एकत्रित की तथा सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन गया । पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 07/02/2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खलंगा रोड रायपुर के पास से अभियुक्त संदीप कुमार को चोरी की स्कूटी सं0 UK07BW-8448 के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

जिससे पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर खंलगा मेला ग्राउण्ड के पास झाड़ियों से अभियुक्त द्वारा छिपाये गये चोरी ले 08 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये गये।

 

अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है जिसके विरुद्ध देहरादून तथा सहारनपुर में चोरी हुआ अन्य अपराधों के 06 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त से बरामद की गई मोटरसाइकिलो के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

संदीप कुमार कटारिया पुत्र स्व0 रमेश चंद्र कटारिया निवासी 49/11 संजय कॉलोनी, डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष हाल पता – किरायेदार प्रदीप कुमार, शास्त्री नगर ज्वालापुर, जिला हरिद्वार

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*

 

1- मु0अ0सं0-402/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना नेहरू कालोनी देहरादून,

2- मु0अ0सं0-46/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना नेहरू कालोनी देहरादून,

3- मु0अ0सं0-67/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0,

4- मु0अ0सं0-46/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर देहरादून,

5- मु0अ0सं0 53/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना नेहरू कालोनी देहरादून,

6- मु0अ0सं0-47/2025 धारा 303(2) बीएनएस कोतवाली नगर देहरादून ।

 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-*

 

1- वाहन संख्या UK171278 होंडा ड्रीम नियो,

2- वाहन संख्या UK07BU6643 हीरो प्लस स्पलेंडर,

3- वाहन संख्या UP11CB 6515 हीरो स्पलेंडर,

4- वाहन संख्या UK07DP 9756 हीरो स्पलेंडर मो0सा0,

5- वाहन संख्या UK07BL8959 होंडा एक्टिवा सफेद रंग,

6- वाहन संख्या UK08AK0918 होंडा साईन मो0सा0

7- वाहन संख्या UK07AJ8824 होंडा एविएटर,

8- वाहन संख्या UK07BE9306 होंडा एक्टिवा,

9- वाहन संख्या UK07BW8448 होंडा एक्टिवा ।

 

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर

2- उ0नि0 रमन बिष्ट

3- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी,

4- कानि0 प्रेम पंवार

5- कानि0 मुकेश कण्डारी,

6- कानि0 प्रदीप नेगी

7- कानि0 प्रशान्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button