अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।
देहरादून
*एक अवैध नशा तस्कर अभियुक्ता आयी दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*अभियुक्ता के कब्जे से 03 किलो 464 ग्रा0 गांजा बरामद।*
*कोतवाली पटेलनगर*
*मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025* के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में सभी थाना क्षेत्रा में लगातार सघन चैकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 23-12-2024 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान ब्रहमपुरी खण्डहर के पास से एक महिला अभियुक्ता कविता पत्नी अरुण साहनी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से कुल 03 किलो 464 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्व थाना पटेलनगर पर *मु0अ0सं0: 808/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1- कविता पत्नी अरुण साहनी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष
*बरामदगी:*
1- कुल 03 किलो 464 ग्राम अवैध गाँजा
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 श्री प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार
2- हेड कानि0 सुशील कुमार
3- कानि0 नितिन सैनी
4- म0कां0 गीता बिष्ट