विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से बहस करते दिखे, पत्रकार ने नहीं मानी बात तो भड़क उठे
Virat Kohli मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया जो कि ड्रॉ रहा। गाबा टेस्ट के बाद भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी हैं। मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचकर विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडियी पर भड़ास निकाली।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी देखने को मिलती रहती हैं। विराट कोहली मैदान के बाहर और अंदर हर समय सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कोहली का बल्ला भले ही ना चले, लेकिन उनके एक-एक मोमेंट को फैंस खूब पसंद करते हैं।
मौजूदा समय में किंग कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया जो कि ड्रॉ रहा। गाबा टेस्ट के बाद भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच चुकी हैं। मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचकर विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडियी पर भड़ास निकाली। एयरपोर्ट पर ड्रॉमा देखने को मिला, जिसकी तस्वीर सामने आई हैं।
कोहली ने महिला पत्रकार से इस दौरान अनुरोध किया कि वह उनकी तस्वीरें चलाए, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने उनकी नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थन पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई रोक नहीं है।
वहीं, ये अक्सर देखा जाता है कि विराट कोहली अपनी फैमिली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। कोहली अपने बच्चों की फोटो लेने से हमेशा जर्नलिस्ट से रिक्वेस्ट करते हुए दिखाई देते हैं
अगर बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की, तो बता दें सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है।