उत्तराखण्ड

विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय सभागार में शुरू हुआ 09 ग्राम पंचायतों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम

हिमाचल

नाहन

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा 19 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक चलने वाले तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड, पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी दयाल सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांवटा साहिब विकास खंड की 09 पंचायतों से प्रत्येक पंचायत से 10-10 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 70-80 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयंसेवकों का गठन करना है जो कि किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रिया करता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर से राजन कुमार शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं, प्रकार, जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन सुरक्षा के बारे में विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज, बचाव व प्रयोग गतिविधियों, बचाव तकनीक आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसी के अनुरूप तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां, जैसे डेंगू, स्क्रब टायफस, सी.पी.आर., जंगली जानवरों के काटने आदि से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विकासखंड पांवटा साहिब के पंचायत निरीक्षक, राजेंद्र मणि, कनिष्ठ अभियंता शमशेर चौधरी व विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, ग्रामीण रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, गैर सरकारी संगठन तथा युवा स्वयंसेवकों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button