सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए शास्त्री के बैचवाईज आधार पर 16 पद भरे जायंगे
हिमाचल
नाहन
सिरमौर जिला में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए शास्त्री के 16 पद बैचवाईज आधार भरे जायेंगे। भर्ती हेतु उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय, नाहन में 29 और 30 अगस्त 2024 को काउंसलिंग होगी।
उप निदेशक प्रारम्भिक सिरमौर शिक्षा राजीव ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए शास्त्री के कुल 16 पद बैच वाईज आधार पर भरे जाने हैं जिनमें 11 पद अनारक्षित हैं जबकि तीन पद अनूसूचित जाति, एक पद अनुसूचित जनजाति तथा एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती अपडेड बैच के आधार पर होगी।
राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों से सम्बन्धित पात्र अभ्यर्थी भी निर्धारित काउंसलिंग में 29 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर स्थित नाहन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
.0.